08HREG4 मप्रः मुख्यमंत्री आज कानून व्यवस्था, फसलों की स्थिति की करेंगे समीक्षा
– वीडियो कान्फ्रेंसिंग से सभी कलेक्टर-एसपी, आईजी-कमिश्नर बैठक में जुड़ेंगे
भोपाल, 8 सितंबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज (शुक्रवार को) कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक और आईजी- कमिश्नर्स की बैठक बुलाई है। बैठक में सभी जिलों के कलेक्टर-एसपी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़ेंगे। बैठक में मुख्यमंत्री चौहान कानून व्यवस्था, फसलों की स्थिति और विकास रथ के संबंध में चर्चा करेंगे।
जनसम्पर्क अधिकारी शिवप्रसन्न शुक्ल ने बताया कि मुख्यमंत्री चौहान प्रात: 9.30 बजे से मुख्यमंत्री निवास कार्यालय समत्व से कानून व्यवस्था, फसलों की स्थिति तथा विकास रथ के संबंध में समीक्षा करेंगे। वीडियो कान्फ्रेंसिंग में जिलों के एनआईसी में कमिश्नर, आईजी, कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक उपस्थित रहेंगे।