सीआईएससीई क्रिकेट : प्रयागराज और लखनऊ जोन बी फाइनल में

Share

13HSPO10 सीआईएससीई क्रिकेट : प्रयागराज और लखनऊ जोन बी फाइनल में

-अर्जुन पांडेय का हरफमनमौला खेल, अभिजय भी चमके

प्रयागराज, 13 सितम्बर (हि.स.)। अर्जुन पांडेय के बहुमुखी खेल की बदौलत प्रयागराज जोन ने मेरठ जोन को दस विकेट और अभिजय प्रताप सिंह के खेल से लखनऊ जोन बी ने गाजियाबाद को आठ विकेट से हराकर सीआईएससीई रीजनल अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में जगह बना ली।

सेंट जोसेफ कॉलेज मैदान पर बुधवार को खेले गये पहले सेमीफाइनल में मेरठ जोन ने 14.4 ओवर में 50 रन (प्रीत आहूजा 13, नमित चौधरी 11, तनिष्क 10, अर्जुन पांडेय 5-03, फैजान अहमद 2-18, मो. हम्माद, मो. उमर, दिव्यांश त्रिपाठी एक-एक विकेट) बनाये। जवाब में प्रयागराज जोन ने 11.1 ओवर में बिना विकेट खोए 51 रन (अर्जुन पांडेय 25 नाबाद, वीर प्रताप सिंह 24 नाबाद) बना लिये।

दूसरे सेमीफाइनल में गाजियाबाद जोन ने 15 ओवर में 5 विकेट पर 111 रन (लक्ष्य द्विवेदी 65, प्रतीक व कार्तिक कपूर दो-दो विकेट) बनाये। जवाब में लखनऊ जोन बी 13.4 ओवर में दो विकेट पर 112 (अभिविजय 49, अलंकृत कृष्णा 26, व्योम गुप्ता 25 नाबाद, लक्ष्य भारद्वाज और आदिल अली एक-एक विकेट) बना लिये।

इससे पहले खेल लीग मुकाबलों में एसजेसी मैदान पर गाजियाबाद जोन ने बरेली जोन को 78 रन से हराया। गाजियाबाद ने 8 ओवर में 106 रन बनाकर बरेली को 28 रन पर सीमित किया। इलाहाबाद विश्वविद्यालय मैदान पर लखनऊ जोन बी ने उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड को 34 रन, कानपुर साउथ ने वाराणसी को 22 रन, कानपुर नार्थ ने उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड को 23 रन, लखनऊ ए ने झांसी को 39 रन से हराया। पहले सेमीफाइनल से पूर्व सेंट जोसेफ कॉलेज के प्रधानाचार्य फादर थॉमस कुमार और ब्रदर पॉल ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। फाइनल मुकाबला गुरुवार को सुबह आठ बजे से खेला जायेगा।