15HREG286 पीएमएमएसवाय के वार्षिक समारोह नाराज हुए मत्स्य कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष
इन्दौर, 15 सितंबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना (पीएमएमएसवाय) का तीसरा वार्षिक समारोह शुक्रवार को इंदौर के ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बतौर अतिथि शामिल हुए मत्स्य कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष सीताराम बाथम केंद्रीय मंत्रियों के सामने ही अधिकारियों पर बिफर गए। खुद का स्वागत नहीं किए जाने से नाराज बाथम ने अधिकारियों को खरी-खोटी सुनाई और मंच से उतरकर चले गए। उन्हें मनाकर वापस लाया गया, लेकिन बाद में वे भोजन किए बिना ही लौट गए।
पीएमएमएसवाय के वार्षिक समारोह में केंद्रीय मंत्री डॉ. एल मुरुगन, संजीव कुमार बलयान और पुरुषोत्तम रुपाला मौजूद थे। सभी ने बाथम को शांत कराया। प्रदेश के मतस्य पालन मंत्री तुलसी सिलावट ने मंच से ही केंद्रीय मंत्रियों और बाथम से माफी मांगी। सिलावट ने कहा कि ‘छोटा भाई अगर गलती करता है तो बड़े भाइयों को उसे हमेशा माफ कर देना चाहिए। भारतीय संस्कृति भी यही कहती है।
दरअसल, मंत्री तुलसी सिलावट ने सभी अतिथियों का फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया और सीताराम बाथम को छोड़ दिया। इसी बात से वे नाराज हो गए। नाराज बाथम ने वापस जाते समय मीडिया से बातचीत में कहा कि मेरे साथ इंदौर में तीसरी बार ऐसी घटना हुई है इसलिए ऐसा करना पड़ा। उन्होंने कहा कि मैं मछुआरा समाज से हूं। मत्स्य निगम अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त होने के चलते मैं पूरे प्रदेशभर में लगातार दौरे करता रहता हूं। सिलावट को ध्यान रखना चाहिए था कि पहले भी दो बार ऐसा हो चुका है तो तीसरी बार न हो। अगर वे मुझे बच्चा समझ रहे हैं, तो ऐसी गलती न करें। मैं संघ का तृतीय वर्ग शिक्षित स्वयंसेवक हूं। मुझे तीसरी बार पद मिला है। मंत्री जी को अभी ये सारे संस्कार पूरी तरह पता नहीं हैं। मैं संघ का प्रचारक हूं और ये बात मंत्री जी को समझना चाहिए।
मामले में केन्द्रीय मत्स्य पालन मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला ने कहा कि विवाद या हंगामे जैसी कोई स्थिति नहीं बनी थी। बाथम कार्यक्रम में आए और पूरे कार्यक्रम में हिस्सा लिया। कोई नाराज नहीं थे। कुछ गलतफहमी हो गई थी।