(अपडेट) राजगढ़ः बाइक सवार दो युवकों के कब्जे से मादक पदार्थ जब्त

Share

12HREG323 (अपडेट) राजगढ़ः बाइक सवार दो युवकों के कब्जे से मादक पदार्थ जब्त

राजगढ़, 12 सितम्बर (हि.स.)। खिलचीपुर थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर हाइवे-52 स्थित ओंकारनाथ मंदिर के सामने से घेराबंदी कर बाइक सवार दो युवकों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से प्लास्टिक के थैले में रखा 4 किलो गांजा जब्त किया, जिसकी कीमत 48 हजार रुपये बताई गई है। पुलिस ने मंगलवार को आरोपितों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है।

एसआई प्रवीण जाट के अनुसार मुखबिर की सूचना पर सोमवार की रात हाइवे स्थित ओंकारनाथ मंदिर के सामने से घेराबंदी कर बाइक क्रमांक एमपी 39 जेड़ए 6744 पर सवार नानू (19)पुत्र सलीम शाह निवासी गागारोनी थाना जीरापुर और सोनू(24) पुत्र हनीफ शाह निवासी आवास काॅलोनी जीरापुर को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से 80 हजार रुपए कीमती बाइक व 48 हजार रुपए कीमत का चार किलो गांजा जब्त किया। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है।