पात्रों तक पहुंचाया जाए कल्याणकारी योजनाओं का लाभ : दीपक मीणा

Share

13HREG101 पात्रों तक पहुंचाया जाए कल्याणकारी योजनाओं का लाभ : दीपक मीणा

मेरठ, 13 सितम्बर (हि.स.)। जिलाधिकारी दीपक मीणा ने बुधवार को प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, आयुष्मान भव अभियान, मेरी माटी मेरा देश अभियान, निर्वाचन कार्यों के संबंध में वर्चुअल बैठक ली। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना एक लाभार्थीपरक जनकल्याणकारी योजना है। इसका 17 सितम्बर को प्रधानमंत्री शुभारंभ करेंगे।

वर्चुअल बैठक में जिलाधिकारी दीपक मीणा ने कहा कि जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्रों तक पहुंचाया जाए। 17 सितम्बर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का शुभारंभ करेंगे। उसी दिन इससे संबंधित पोर्टल का भी शुभारंभ होगा। ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में तहसील, ब्लॉकवार निर्धारित किए गए लक्ष्य के अनुसार रजिस्ट्रेशन होंगे। मेरी माटी मेरा देश अभियान की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि रोस्टर तैयार करके उसके अनुसार कार्यवाही की जाए। अधिक से अधिक तहसील, ब्लॉक स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जाए। अभियान में अधिक से अधिक जनसहभागिता हो। आयुष्मान भव अभियान पर जिलाधिकारी ने कहा कि राष्ट्रपति ने आज इस अभियान का शुभारंभ किया, जिसका जनपद स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। आयुष्मान भव अभियान के सफल संचालन के लिए 17 सितम्बर से दो अक्टूबर तक सेवा पखवाडा आयोजित किया जाएगा। इसके अंतर्गत स्वच्छता अभियान, रक्तदान महादान, अंगदान शपथ, आयुष्मान मेला, आयुष्मान सभा एजेंडा बिन्दुओं के अनुसार आवश्यक कार्यवाही की जाए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार, नगर मजिस्ट्रेट पारस नाथ आदि उपस्थित रहे।