10HREG130 गुजरात के लिए कानपुर को मिलेगी एक और ट्रेन
कानपुर, 10 सितम्बर (हि.स.)। औद्योगिक शहर कानपुर का व्यापारिक दृष्टि से गुजरात के साथ अधिक जुड़ाव रहता है। इसे देखते हुए कानपुरवासियों को गुजरात के लिए 13 सितम्बर से एक और ट्रेन उपलब्ध रहेगी। हालांकि यह साप्ताहिक ट्रेन है, जिसका ठहराव सेंट्रल की जगह गोविन्दपुरी स्टेशन होगा।
उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने रविवार को बताया कि वेरावल गुजरात और बनारस के बीच चलने वाली सुपरफास्ट ट्रेन संख्या 12945-12946, 11 सितम्बर से उद्घाटन के रूप में शुरू होगी। इसका नियमित संचालन 13 सितम्बर से शुरू किया जाएगा। इस ट्रेन में सभी क्लास की सीटें मौजूद होंगी। यह सुपरफास्ट एक्सप्रेस साप्ताहिक ट्रेन है जो दोनों ओर से संचालित की जाएगी।
उन्होंने बताया कि 12946 बनारस वेरावल एक्सप्रेस 13 सितम्बर से हर बुधवार को बनारस से और ट्रेन संख्या 12945 एक्सप्रेस 18 सितम्बर से हर सोमवार को वेरावल से चलेगी। बनारस की ओर से चलने वाली ट्रेन बनारस से सुबह 7:30 बजे चलकर दोपहर 12:50 पर गोविंदपुरी पहुंचेगी। यहां 5 मिनट ठहराव के बाद रवाना होकर गुरुवार शाम 6:45 बजे वेरावल पहुंचेगी।
इसी तरह वेरावल से चलने वाली ट्रेन वेरावल से सुबह 4:15 बजे चलकर अहमदाबाद, गोधरा, रतलाम, कोटा, गंगापुर सिटी, आगरा होते हुए मंगलवार सुबह 9:15 बजे गोविंदपुरी आएगी। पांच मिनट बाद गोविंदपुरी स्टेशन से रवाना होकर दोपहर 2:35 बजे बनारस पहुंचेगी।