08HREG292 मप्र: आम आदमी पार्टी ने सड़कों को लेकर राज्य सरकार को घेरा
भोपाल, 8 सितंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश की सड़कों को लेकर आम आदमी पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष रानी अग्रवाल ने प्रदेश की शिवराज सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि खराब सड़कों को मुद्दा बनाकर भाजपा 2003 में मध्य प्रदेश में सरकार में आई थी लेकिन अब 20 साल के बाद शायद सड़क उसकी प्राथमिकता में नहीं रही। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश की सड़कें बदहाल हैं। स्टेट हाईवे हों या फिर शहरों, नगरों की सड़कें, हर सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे हैं। आए दिन गड्ढों के कारण हादसे हो रहे हैं और लोग घायल हो रहे हैं।
रानी अग्रवाल ने शुक्रवार को अपने बयान में कहा कि प्रदेश में सड़कों की ओर प्रदेश सरकार का कोई ध्यान नहीं हैं। प्रदेश में सड़के भ्रष्टाचार का एक बड़ा जरिया बन गई हैं और यही वजह है कि सड़कें बनने के कुछ महीनों बाद ही खराब और उखड़ जाती हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव करीब हैं इसलिए सरकार को डर सता रहा है कि खराब सड़कों के मुद्दे पर वो सरकार में आई थी लेकिन कहीं ये मुद्दा अब उसे ही भारी न पड़ जाए। उन्होंने कहा कि चुनाव के कारण सरकार ने निविदा का वक्त घटाकर 45 से 17 दिन कर दिया है।
रानी अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश की शिवराज सरकार बताए कि आखिर निविदा घटाने की वजह क्या है। सरकार 5 सालों में सड़कों को क्यों नहीं बनवा पाई। क्यों चुनाव के वक्त ही उसे सड़कों की याद आ रही है। उन्होंने सरकार से पूछा कि क्या 5 साल तक इन सड़कों पर कोई नहीं चलता है। क्या चुनाव के वक्त ही इन सड़कों का इस्तेमाल आम जनता करेगी। उन्होंने कहा कि सरकार ने 3.5 साल कोई काम नहीं किया लेकिन जब चुनाव करीब है और उसे अपनी हार नजर आ रही है तो फिर चुनाव के वक्त सड़कों की याद आ गई।
रानी अग्रवाल ने कहा कि भाजपा के नेता, मंत्री और विधायक 5 साल तक सिर्फ अपनी जेब भरने में लगे रहे। जनता की परेशानी से उन्हें कोई लेना देना नहीं रहा लेकिन जब चुनाव करीब आए तो उन्हें जनता की परेशानी नजर आने लगी क्योंकि चुनाव में वोट लेने के लिए उन्हें फिर से जनता के बीच जाना है। अबकी बार जनता भाजपा के झूठे वादों और जाल में नहीं फंसने वाली है। जनता समझ चुकी है और अबकी बार भाजपा को चुनाव में सबक सिखाएगी।