आईईआरटी में 68 अभ्यर्थियों ने लिया प्रवेश, कई अभ्यर्थी वापस लौटे

Share

09HREG403 आईईआरटी में 68 अभ्यर्थियों ने लिया प्रवेश, कई अभ्यर्थी वापस लौटे

प्रयागराज, 09 सितम्बर (हि.स.)। इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड रूरल टेक्नोलॉजी (आईईआरटी) के शैक्षिक सत्र 2023-24 में डिप्लोमा इंजीनियरिंग में काउन्सिलिंग के आठवें दिन भी दो पालियों में 200-200 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। अधिकांश ब्रांच में सीट भर जाने के कारण बचे हुए सीट में प्रवेश लेते दिखाई दिए। शनिवार को 68 अभ्यर्थियों ने प्रवेश लिया। कई अभ्यर्थियों ने मन मुताबिक ब्रांच न मिलने से प्रवेश नहीं लिया।

संस्थान के परीक्षा सचिव उमाशंकर वर्मा ने बताया कि डिप्लोमा इंजीनियरिंग की 975 सीट में अब तक 822 सीट भर गई हैं। बची हुई सीट के लिए 11 व 12 सितम्बर को काउंसिलिंग होगी। ईडब्लूएस की सीट भर गई हैं। बालिका वर्ग व अनुसूचित जाति वर्ग के लिए सीट बची हुई हैं। उन्होंने बताया कि आईईआरटी में डिप्लोमा इंजीनियरिंग की 13 ब्रांचों की पढ़ाई होती है। इलेक्ट्रिकल, सिविल, सिविल कंट्रेक्शन टेक्नोलॉजी, सिविल पब्लिक हेल्थ इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रानिक्स, इंस्ट्रूमेंटेशन एंड कंट्रोल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल ऑटोमोबाइल, मैकेनिकल पॉवर प्लांट, मैकेनिकल प्रोडक्शन, मैकेनिकल रेफ्रिजरेशन एंड एयर कंडीशन, मैकेनिकल टूल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल ट्यूबवेल इंजीनियरिंग, प्लास्टिक इंजीनियरिंग ब्रांच हैं।