मुकदमा वापस न लेने पर 03 लोगों ने वादी को जान से मारने की दी धमकी

Share

09HCRI1 मुकदमा वापस न लेने पर 03 लोगों ने वादी को जान से मारने की दी धमकी

जालौन, 09 सितम्बर (हि.स.)। कोंच कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भदेवरा में मुकदमा वापिस न लेने पर 3 लोगो ने ग्रामीण के साथ मारपीट कर दी। और उसकी गोली मार कर हत्या करने की भी धमकी दी। जिसको लेकर पीड़ित ने शनिवार की सुबह पुलिस से शिकायत कर कार्यवाही की गुहार लगाई है।

कोंच कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भदेवरा निवासी जीतू का आरोप है कि जब वह अपने घर पर था तभी गांव के ही राजेश, राजपाल, धीरज उनके घर पर आए और अदालत में चल रहा मुकदमा बापस ले लेने की धमकी दी। उन्होंने कहा कि अगर मुकदमा बापस नहीं लोगे तो तुम्हारी हत्या कर दी जाएगी और उन लोगों ने उसे उक्त धमकी डेते हुए लात घूसों से मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद उसकी मां ने उसे आकर बचाया। शनिवार को पीड़ित ने राजेश, राजपाल और धीरज के विरुद्ध शिकायती पत्र देते हुए पुलिस से मदद की गुहार लगाई है।