ट्रिपल आईटी का अठारहवाँ दीक्षांत समारोह 09 सितम्बर को

Share

08HREG383 ट्रिपल आईटी का अठारहवाँ दीक्षांत समारोह 09 सितम्बर को

प्रयागराज, 08 सितम्बर (हि.स.)। भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान, इलाहाबाद (ट्रिपल आईटी) का अठारहवाँ दीक्षांत समारोह 9 सितम्बर की शाम 4 बजे से मुख्य सभागार में आयोजित है। जिसमें कुल 615 छात्र-छात्राओं को विभिन्न उपाधियाँ प्रदान की जायेगी और 28 मेधावियों को मेडल दिया जायेगा। यह जानकारी झलवा स्थित ट्रिपल आईटी के निदेशक प्रो. मुकुल शरद सुतावने ने शुक्रवार को पत्रकारों को दी।

उन्होंने बताया कि नैसकॉम के संस्थापक अध्यक्ष हरीश एस. मेहता समारोह के मुख्य अतिथि एवं भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान पुणे के निदेशक प्रो. सुनील एस भागवत विशिष्ट अतिथि होंगे। डॉ. आनंद देशपांडे अध्यक्ष, शासी मंडल, भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान इलाहाबाद दीक्षांत समारोह का सभापतित्व करेंगे।

निदेशक ने बताया कि भारतीय आईटी के दिग्गज एवं नैसकॉम के संस्थापक अध्यक्ष हरीश मेहता को भारत में आईटी उद्योग को गति देने वाली प्रेरक शक्ति के रूप में जाना जाता है। श्री मेहता नैसकॉम के पहले अध्यक्ष के रूप में वर्ष 1988 से आज तक कार्यरत हैं। श्री मेहता की 2022 के राष्ट्रीय बेस्टसेलर पुस्तक ’द मेवरिक इफेक्ट’ के पुरस्कार विजेता लेखक भी है। जिन्होंने अपने को एक मास्टर कहानीकार के रूप में उनकी प्रतिष्ठा को मजबूत किया है। जल्द ही ’द मेवरिक इफेक्ट’ का गुजराती, मराठी, हिंदी में कई अनुवादित संस्करणों में जनता तक पहुंचने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि नैसकॉम के माध्यम से श्री मेहता ने एक स्वतंत्र, तटस्थ, भरोसेमंद और आम सहमति से संचालित मंच बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

डॉ. सुनील एस भागवत भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान पुणे के निदेशक और रासायनिक प्रौद्योगिकी संस्थान में केमिकल इंजीनियरिंग के प्रोफेसर हैं। उनकी विशेषज्ञता का क्षेत्र इंटरफेसियल साइंस, आर्टिफिशियल न्यूरल नेटवर्क एवं ऊर्जा इंजीनियरिंग है। प्रो सुतावने ने बताया कि इस दीक्षांत समारोह में शनिवार को 387 स्नातक छात्रों, 206 स्नातकोत्तर, 1 ड्यूल डिग्री बीटेक और एमटेक, 7 ड्यूल डिग्री एमटेक और पीएचडी और 14 शोधकर्ताओं को पीएचडी से अलंकृत किया जाएगा। इस बार कुल 130 छात्राओं को डिग्री मिलेगी।