18HREG123 मेरठ में छापेमारी करने गई विजिलेंस टीम को ग्रामीणों ने बनाया बंधक
मेरठ, 18 अगस्त (हि.स.)। जिले के हस्तिनापुर थाना क्षेत्र के रानी नंगला गांव में बिजली चोरी पकड़ने के लिए छापेमारी करने गई विजिलेंस टीम को ग्रामीणों ने बंधक बना लिया। इस दौरान अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। कई घंटे की जद्दोजहद के बाद विजिलेंस टीम ने अपनी गलती मानी और भविष्य में नियमानुसार छापेमारी करने के आश्वासन पर ग्रामीणों ने टीम को मुक्त किया।
हस्तिनापुर थाना क्षेत्र के रानी नंगला गांव में शुक्रवार की सुबह साढ़े तीन बजे बिजली चोरी पकड़ने के लिए विजिलेंस टीम ने छापेमारी की। ग्रामीणों ने इकट्ठा होकर विजिलेंस टीम को पकड़ लिया और बंधक बना लिया। बंधक बनाए गए अधिकारियों में विद्युत विजिलेंस के अवर अभियंता वीरेंद्र कुमार, उप निरीक्षक जसवीर सिंह, हेड कांस्टेबल शादाब, प्रदीप, गुलाब शामिल रहे। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि विद्युत विभाग की टीम छापेमारी के नाम पर कभी भी घरों में घुस जाती है। जबकि जिलाधिकारी और विद्युत विभाग के अधिकारियों के सख्त निर्देश के है कि सूर्यास्त के बाद व सूर्याेदय से पहले किसी के घर में कोई छापेमारी नहीं होगी। विजिलेंस की मनमानी किसी भी कीमत पर नहीं चलेगी।
एसओ हस्तिनापुर रमेश चंद्र शर्मा ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण भड़क उठे। एसडीएम मवाना अखिलेश यादव के समझाने पर भाकियू कार्यकर्ता और ग्रामीण थाने पर पहुंचने पर सहमत हुए और टीम को बंधक मुक्त कर दिया। इसके बाद भाकियू कार्यकर्ताओं ने हस्तिनापुर थाने में धरना शुरू कर दिया। एसडीएम मवाना अखिलेश यादव, सीओ मवाना आशीष शर्मा और सीओ विजिलेंस मंजू शुक्ला मौके पर पहुंचे। सीओ विजिलेंस के समझाने पर भी ग्रामीण नहीं माने। एसडीएम मवाना के समझाने पर और विजिलेंस द्वारा भविष्य में नियमानुसार छापेमारी करने के आश्वासन पर धरना समाप्त किया गया। इस अवसर पर भाकियू टिकैत जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी, प्रधान सोहनवीर पोसवाल आदि उपस्थित रहे।