18HREG132 विद्युत विभाग की विजिलेंस टीम ने पकड़े बिजली चोरी के दो मामले
जालौन, 18 अगस्त (हि.स.)। कोंच नगर में गुरुवार की विद्युत विभाग की विजिलेंस टीम ने बिजली चोरों के खिलाफ छापेमारी की। इस दौरान मीटर से छेड़छाड़ कर बिजली चोरी के दो मामले पकड़े । टीम इस मामले में विधिक कार्यवाही कर रही है और मीटर से छेड़छाड़ करने वालों के मीटर टीम उखाड़कर अपने साथ ले गई।
विद्युत विभाग द्वारा बिजली चोरों के खिलाफ धर पकड़ अभियान लगातार जारी है और इसी क्रम में कोंच नगर पहुंची विजिलेंस की टीम ने नगर में स्थानीय विद्युत अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ बिजली चोरों के खिलाफ छापेमारी की जिसमें मीटर से बाईपास लाइन डालकर बिजली चोरी करने वाले 2 चोर पकड़े गए। इस दौरान विजिलेंस की टीम मीटर उखाड़ कर अपने साथ ले गई और पकड़े गए दोनों बिजली चोरों के खिलाफ विधिक कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान विजिलेंस टीम के जेई आलोक खरे मीटर विभाग से जेई पूनम वर्मा जेई अंकित साहनी मीटर सहायक अभियंता निखिल जिंदल प्रभारी निरीक्षक जयसिंह नीलेश कुमार समेत तमाम विद्युत कर्मचारी मौजूद रहे। वहीं इस कार्यवाही से बिजली चोरों में हड़कंप मचा हुआ है।