मंत्री भूपेंद्र सिंह ने किया पं. कृष्णचंद्र शर्मा की प्रतिमा का अनावरण,

Share

18HREG511 मंत्री भूपेंद्र सिंह ने किया पं. कृष्णचंद्र शर्मा की प्रतिमा का अनावरण,

– खुरई में हफ्ते भर में शुरू होगी फ्री वाई फाई सेवा, सौ करोड़ से पं. केसी शर्मा स्कूल का होगा नवनिर्माण

सागर, 18 अगस्त (हि.स.)। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने शुक्रवार को पं. कृष्ण चंद्र शर्मा स्कूल प्रांगण में स्व .पं .कृष्ण चंद शर्मा की 20 लाख की लागत से निर्मित प्रतिमा का अनावरण किया। इस मौके पर उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि एक हफ्ते में खुरई नगर में फ्री वाई फाई सेवा आरंभ हो जाएगी। पं केसी शर्मा हायर सेकेंडरी स्कूल परिसर का सौ करोड़ की लागत से पुनर्निर्माण किया जाएगा। निर्तला रोड पर दस एकड़ भूमि पर औद्योगिक कांप्लेक्स का भूमिपूजन होगा। ललिता शास्त्री स्कूल में एक करोड़ की लागत से प्रेयर हाल बनाया जाएगा।

भूपेंद्र सिंह ने कहा कि स्व केसी शर्मा जी का खुरई के निर्माण में योगदान स्वर्णाक्षरों में लिखने योग्य है। उन्होंने गरीबों की मदद और कल्याण के लिए अपना पूरा जीवन लगा दिया। अपनी लोकप्रियता के कारण ही पं शर्मा 35 सालों तक खुरई नगरपालिका के अध्यक्ष रहे। तत्कालीन सीपी एंड बरार प्रदेश में खुरई से पहले विधायक रहे। मंत्री सिंह ने बताया कि पं शर्मा ने खुरई का सबसे बड़ा स्कूल बनाने और अनेक संस्थाओं के निर्माण के लिए अपनी निजी भूमि दान में दे दीं। ऐसे दानवीर शिक्षाविद जिन्होंने खुरई के लिए सब कुछ किया उनकी प्रतिमा लगाने का सौभाग्य और गौरव मुझे मिला है,मैं स्वयं को धन्य महसूस कर रहा हूं।

मंत्री सिंह ने कहा कि पं केसी शर्मा जैसा विकसित खुरई नगर बनाने का सपना संजोए थे वैसा आज बन कर तैयार हो रहा है। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा निर्मित हायर सेकंडरी स्कूल को हम ऐसा उत्कृष्ट बनाएंगे कि प्रदेश भर की इसकी मिसाल दी जाएगी। मंत्री श्री सिंह ने बताया कि खुरई के छात्र छात्राओं से किए गए वायदे के अनुसार एक हफ्ते के भीतर खुरई में फ्री वाई फाई सेवा शुरू हो जाएगी। इसके लिए इंजीनियरों ने पूरा इंफ्रास्ट्रक्चर बना लिया है। मंत्री श्री सिंह ने पुराने हनुमान जी मंदिर की समिति की मांग पर इस मंदिर के पुनर्निर्माण की स्वीकृति दी और समारोह के पश्चात मंदिर के दर्शन कर वर्तमान स्थिति का निरीक्षण किया।