18HREG109 पच्चीस हजार रुपये का इनामी बदमाश गिरफ्तार
लखनऊ, 18 अगस्त (हि.स.)। हुसैनगंज थाना पुलिस ने शुक्रवार को गैंगस्टर अभियोग में फरार चल रहा पच्चीस हजार रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। इससे पहले चार अभियुक्त गिरफ्तार किए गए थे।
हुसैनगंज पुलिस के मुताबिक, हजरतगंज थाना प्रभारी अखिलेश कुमार ने एक जनवरी को सुलतानपुर निवासी गैंगलीडर अवनीश, हजरतगंज में रहने वाले आशीष चौहान,बदायूं के पवन शर्मा, इंदिरानगर निवासी नीरज प्रताप सिंह, आलमबाग निवासी अखिलेश कुमार और पीजीआई निवासी भूपेंद्र के खिलाफ गैंगस्टर की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी थी, जबकि आशीष और नीरज फरार चल रहे थे। हुसैनगंज पुलिस ने सिटी कॉम्प्लेक्स के पास से नीरज को गिरफ्तार किया है। उस पर 25हजार रुपये का इनाम था। अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।