उप्र: दो आईपीएस अधिकारियों के तबादले

Share

11HREG52 उप्र: दो आईपीएस अधिकारियों के तबादले

लखनऊ, 11 जुलाई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में लगातार प्रशासनिक अधिकारियों के तबादले हो रहे हैं। इसी क्रम मंगलवार को दो आईपीएस अधिकारियों के तबादले हुए हैं।

पुलिस मुख्यालाय से जारी सूची के मुताबिक, जिन आईपीएस अधिकारियों का तबादला हुआ है उनमें सेना नायक आठवीं वाहिनी पीएसी बरेली अंकित मित्तल को गोण्डा का नया पुलिस कप्तान बनाया गया है। वहीं गोण्डा के एसपी रहे आकाश तोमर को सेनानायक आठवीं वाहिनी पीएसी बरेली भेजे गए हैं।