योजनाओं के सफल क्रियान्वयन की सामूहिक जिम्मेदारी व आपसी समन्वय बना करें कार्य: हिमाद्री सिंह

Share

15HREG43 योजनाओं के सफल क्रियान्वयन की सामूहिक जिम्मेदारी व आपसी समन्वय बना करें कार्य: हिमाद्री सिंह

अनूपपुर, 15 जुलाई (हि.स.)। केंद्र एवं राज्य शासन द्वारा चलाई जा रही सभी महत्वाकांक्षी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन हेतु सामूहिक जिम्मेदारी व आपसी समन्वय कर विकास कार्यों को गुणवत्ता व गति के साथ कार्यों को पूर्ण कराएं। योजना के अंतर्गत हो रहें विकास एवं निर्माण कार्यों के प्रति सजग रहना और समय-सीमा में गुणवत्तापूर्ण कार्य करना आवश्यक है। अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि आपस में समन्वय स्थापित करते हुए कार्यो को पूर्ण कराएं, जिससे आम नागरिकों को त्वरित सुविधाएं सुलभ हो सकें।

यह बात शनिवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक को संबोधित करते हुए दिशा की अध्यक्ष एवं सांसद हिमाद्री सिंह ने कही। बैठक में लोक निर्माण विभाग, सेतू, विद्युत, जनजातीय कार्य विभाग, आदि की अनुपस्थिति पर नाराजगी जताते हुए सांसद ने आगामी 15 दिवस मे पुनः बैठक आयोजित करने के निर्देश दियें। साथ ही जिला खनिज मद प्रतिष्ठान योजना के कार्यों की समीक्षा की बात कही।

बैठक में दिशा के राज्य स्तरीय सदस्य दीपक मिश्रा, जनपद पंचायत जैतहरी अध्यक्ष राजीव सिंह, नगर पालिका कोतमा के अध्यक्ष अजय सराफ, पसान के अध्यक्ष राम अवध सिंह, नगर परिषद जैतहरी अध्यक्ष उमंग गुप्ता, बरगवां अमलाई अध्यक्ष गीता गुप्ता, डोला अध्यक्ष यशवंत सिंह, जिला दिशा समिति के सदस्य अरुण सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। सांसद हिमाद्री सिंह ने समीक्षा बैठक में जिले में चल रहे विकास एवं निर्माण कार्यो को गुणवत्तायुक्त एवं समय सीमा में पूर्ण कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये।

सांसद ने प्रधानमंत्री आवास योजना, डीएमएफ योजना, जल जीवन मिशन, पीएमजीएसवाई, लोक निर्माण विभाग, स्वास्थ्य,ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभागों के कार्यों की समीक्षा की करते हुए कहा कि जन-कल्याणकारी कार्यो के क्रियान्वयन तथा प्रभावशीलता की निगरानी में जन-भागीदारी सुनिश्चित करना आवश्यक है। इसमें जन-प्रतिनिधियों को भी अपना दायित्व निभाना चाहिए।

जिले के नगर पालिका एवं नगर पंचायत अध्यक्षों ने क्षेत्रीय विकास से संबंधित कार्यों के संबंध में अवगत कराया जिस पर संसाद ने जल जीवन मिशन की समीक्षा करते हुए कहा कि यह मिशन प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना है। जल जीवन मिशन के तहत चल रहे कार्यों को समय पर गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरे किये जायें। कार्यों में विलम्ब या हीला हवाली पाये जाने पर संबंधित निर्माण एजेंसी के विरूद्ध कार्यवाही की जाए। उन्होंने एमपीआरडीसी के अंतर्गत ग्राम पटना से सरई मार्ग निर्माण का कार्य धीमी गति से होने पर आपत्ति जताई तथा संबंधित संविदाकार के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए। अमरकंटक मार्ग के किरर घाट के मरम्मत कार्य को गुणवत्तापूर्ण कराने की बात कहीं। नगरपालिका अनूपपुर अंतर्गत बस्ती से ग्राम पगना की ओर जाने वाली एमपीआरडीसी की सड़क बन जाने से वर्षा के पानी की निकासी की व्यवस्था नहीं होने से हो रही दिक्कतों के समाधान के निर्देश दिए।