सुलतानपुर में ट्रक ने मासूम को रौंदा, मौत

Share

08HREG400 सुलतानपुर में ट्रक ने मासूम को रौंदा, मौत

-नानी के साथ पार कर रहा था सड़क, इकलौता चिराग बुझने से मचा कोहराम

सुलतानपुर, 08 जुलाई (हि.स.)। कादीपुर कोतवाली क्षेत्र के चांदा-कादीपुर रोड पर ट्रक ने नानी के साथ जा रहे तीन साल के बच्चे को रौंद दिया। बच्चे की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। नानी का रो रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम में भेजकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दिया है।

कादीपुर कोतवाली क्षेत्र के चांदा-कादीपुर रोड पर शनिवार को ट्रक ने चांदा की ओर से तेज रफ्तार ट्रक ने मासूम को रौंद दिया। मृतक प्रियांशु (03 वर्ष) पुत्र कपूर चंद जौनपुर जिले के महराजगंज थाना अंतर्गत मितावा तेली बाजार का रहने वाला है। हालांकि स्थानीय लोगों ने ट्रक को पकड़ लिया है। वहीं पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। प्रियांशु अपने नाना पन्ना लाल के घर पर अपनी मां के साथ कादीपुर में आया हुआ था।