सुलतानपुर : आकाशीय बिजली की चपेट में आया वृद्ध, मौत

Share

08HREG389 सुलतानपुर : आकाशीय बिजली की चपेट में आया वृद्ध, मौत

सुलतानपुर, 08 जुलाई (हि.स.)। आकाशीय बिजली की चपेट में आकर एक वृद्ध की मौत हो गई है। वृद्ध की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम में भेजा है।

जिले के बंधुआकलां थानाक्षेत्र के ग्राम सभा मंझना के शीतल पांडेय का पुरवा गांव निवासी वृद्ध रामकृष्ण पांडेय शनिवार को खेत पर गए हुए थे। खेत पर मेढ़ बांधते समय बारिश शुरू हुई और आचनक आकाशीय बिजली सीधे किसान रामकृष्ण पर आ गिरी। जब बारिश थमी और लोग खेत में पहुंचे तो किसान को अचेत अवस्था में देखा। पास जाकर देखने पर पता चला कि उनकी मौत हो गई है।

ग्रामीणों ने इसकी जानकारी परिवार वालों को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर विधिक कार्रवाई की। खबर लिखे जाने तक राजस्व महकमे का कोई अधिकारी व कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा था।