10HREG410 मप्रः विधानसभा परिसर में शिवलिंग तथा हनुमान जी की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न
– विधानसभा अध्यक्ष ने की विधानसभा सचिवालय में कार्यरत कार्यभारित कर्मचारी एवं संविदा कंप्यूटर ऑपरेटर्स को नियमित करने की घोषणा
भोपाल, 10 जुलाई (हि.स.)। विधानसभा परिसर स्थित मां भवानी मंदिर प्रांगण में सोमवार को विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम एवं मंदिर निर्माण में अहम भूमिका निभाने वाले समाजसेवी विनोद शुक्ला, विधानसभा के प्रमुख सचिव एपी सिह की उपस्थिति में शिवलिंग तथा हनुमान की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न हुई। श्रावण सोमवार के प्रथम दिन सुबह 7.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक पूजन-अर्चन का कार्यक्रम चला। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने विधानसभा सचिवालय में कार्यरत कार्यभारित कर्मचारियों एवं संविदा कंप्यूटर ऑपरेटर्स को नियमित करने की घोषणा की।
विधानसभा परिसर में मंदिर के जीर्णोद्धार के पश्चात मां भवानी, शिवलिंग एवं हनुमान जी की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न होने के बाद मंगलवार, 11 जुलाई को विशाल भंडारा आयोजित किया गया है, जिसमें मुख्यमंत्री, नेता प्रतिपक्ष, मंत्रिमंडल के सदस्य तथा विधायक, समाजसेवी एवं विधानसभा सचिवालय के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहेंगे। आसपास के क्षेत्र की जनता को भी भंडारे में दर्शन/प्रसाद की अनुमति रहेगी।
विधानसभा परिसर में मां भवानी मंदिर का जीर्णोद्धार के तहत शिवलिंग एवं हनुमान की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने कहा कि विधानसभा सचिवालय में विगत 30 वर्षों से 110 कार्यभारित कर्मचारी नियमितीकरण की प्रतीक्षा में है, उनमें से कुछ तो सेवा करते करते कार्यभारित के रूप में ही सेवानिवृत्त हो चुके हैं। वे कई वर्षों से अपनी पीड़ा विभिन्न फोरम पर व्यक्त कर चुके हैं। गौतम ने उनकी वर्षों पुरानी मांग को पूर्ण करते हुए विधानसभा सचिवालय के समस्त कार्यभारित कर्मचारियों को नियमित किए जाने की घोषणा की। इसी तरह विधानसभा सचिवालय में शासन की नीति के अनुसार 18 कंप्यूटर ऑपरेटर विगत 10 एवं 6 वर्षों से संविदा पदों पर कार्यरत हैं।