07HREG180 पुलिस अधीक्षक ने कांवड़ यात्रा व्यवस्थाओं का लिया जायजा
उत्तरकाशी, 07 जुलाई (हि.स.)। जिले के पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी ने कांवड़ यात्रा की व्यवस्थाओं का जायजा लिया है। उन्होंने मां गंगा के उद्गम स्थल गंगोत्री धाम पहुंच कर कांवड यात्रा का स्थलीय निरीक्षण किया। कांवड़ यात्रा की दृष्टि से उत्तरकाशी जिला महत्वपूर्ण स्थान है। हर साल हजारों की तादाद मे कांवड़िये गंगा जल लेने गंगोत्री धाम पहुंचते हैं और यहां से कांवड़ लेकर पैदल या वाहन से अपने गंतव्य को जाते हैं।
पुलिस अधीक्षक ने लक्षेश्वकर, तेखला, गंगोरी, गणेशपुर, नेताला, हीना, मनेरी क्षेत्र का जायजा लेते हुए ड्यूटी पर तैनात पुलिस जवानों को सतर्कता एवं सेवा भाव से ड्यूटी करने के निर्देश दिये। इुस दौरान उन्होंने यात्री पंजीकरण केन्द्र का भी निरीक्षण किया।