बहनें बनेंगी आत्मनिर्भर और स्वावलंबीः ऊर्जा मंत्री तोमर

Share

10HREG426 बहनें बनेंगी आत्मनिर्भर और स्वावलंबीः ऊर्जा मंत्री तोमर

– 25 जुलाई से फिर भरे जाएंगे लाड़ली बहना योजना के फार्म

ग्वालियर, 10 जुलाई (हि.स.)। प्रदेश सरकार महिलाओं एवं गरीबों की जन हितैषी सरकार है। महिलाओं को आत्मनिर्भर एवं स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य से लाडली बहना योजना शुरू की गई है, जिसकी दूसरी किस्त के रूप में आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने इंदौर में आयोजित लाडली बहना कार्यक्रम से सिंगल क्लिक के माध्यम से प्रदेश की सभी बहनों के खाते में एक-एक हजार रुपये हस्तांतरण किए हैं। जिसमें ग्वालियर की तीन लाख से अधिक बहनों के खाते में एक-एक हजार रूपये की दूसरी किस्त आई है।

यह विचार प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने सोमवार को लाड़ली बहनों के खाते में किस्त हस्तांतरण के उपलक्ष्य में आयोजित हुए कार्यक्रम में व्यक्त किए। कोटेश्वर मंदिर के पास आयोजित हुए कार्यक्रम में ऊर्जा मंत्री तोमर ने लाड़ली बहना सेना को शपथ दिलाई। साथ ही कहा कि मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के बाद लाड़ली बहना सेना का गठन किया जा रहा है। प्रत्येक वार्ड में लाड़ली बहना सेना का गठन किया जाएगा। यह लाड़ली बहना सेना सरकार द्वारा चलाई जा रही जनहितैषी योजनाओं का लाभ आमजन को दिलाने के साथ ही महिलाओं के अधिकारों के लिए कार्य करेगी।

तोमर ने कहा कि जो महिलाएं छूट गईं हैं, उनके लिए योजना के फार्म 25 जुलाई से फिर भरवाना शुरू किए जाएंगे। इसमें 21 साल की बहनों एवं ट्रेक्टर मालिकों की परिवार की महिलाओं को भी योजना का लाभ दिया जाएगा। अभी एक हजार रुपये खाते में आ रहे हैं वह दिन दूर नहीं है जब तीन हजार भी बहनों के खाते में आएंगे। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में विकास की धारा यूँ ही चलती रहेगी। हमारे नौनिहालों का भविष्य संवरे इसके लिए सीएम राइज स्कूल बनाये जा रहे हैं, जहां प्राइवेट स्कूल से बेहतर सुविधायें व शिक्षा मिलेगी। कायाकल्प योजना में सड़कों को तेजी से बनाया जा रहा है। साथ ही अच्छा व निशुल्क इलाज मिले इसके लिए अच्छे अस्पताल बनाये जा रहे हैं।