सागरः ब्याजमाफी के लंबित प्रकरण तुरंत निपटाएं, कमिश्नर ने सहकारिता अधिकारी को लगाई फटकार

Share

15HREG420 सागरः ब्याजमाफी के लंबित प्रकरण तुरंत निपटाएं, कमिश्नर ने सहकारिता अधिकारी को लगाई फटकार

कहा- खाद की पर्याप्त रहे उपलब्धता, खनिज विभाग को दिए राजस्व वसूली में प्रगति लाने के निर्देश

सागर, 15 जुलाई (हि.स.)। संभागीय कमिश्नर सागर ने डॉ. वीरेन्द्र कुमार रावत ने शनिवार को सहकारिता अधिकारी को समीक्षा करते हुए ब्याज माफी योजना में लंबित कृषकों को अभी तक लाभ नहीं पहुंचाने और राशि का समायोजन नहीं करने पर कड़ी फटकार लगाते हुए एक सप्ताह में सभी बाकी कृषकों को ब्याज माफी योजना का लाभ देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अगर तब भी कार्य पूर्ण नहीं होगा तो निलंबन की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने खाद की उपलब्धता की जानकारी लेते हुए पहले से स्टॉक करने के निर्देश दिए।

उन्होंने खनिज विभाग की समीक्षा में अवैध परिवहन, उत्खनन एवं भण्डारण के प्रकरणों का निराकरण करते हुए राजस्व वसूली में प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने पीडब्ल्यूडी विभाग को निर्देशित किया कि जो निर्माणाधीन आंगनवाड़ी केन्द्रों को जल्द पूर्ण कराएं। साथ डीपीओ के निर्देश दिए कि निर्माण पूर्ण होने पर प्राइवेट भवन से केन्द्रों को शिफ्ट कराने की कार्यवाही करें। उन्होंने लाडली बहना योजना में लंबित डीबीटी कार्य को पूरा करने सीईओ जनपद एवं सीएमओ नप को निर्देशित किया।

कमिश्नर डॉ. रावत ने शनिवार को जिला पंचायत सभाकक्ष छतरपुर में शासन की विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन एवं विभागीय कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में कलेक्टर संदीप जी.आर., डिप्टी कमिश्नर अनिल द्विवेदी, सीईओ जिला पंचातय तपस्या परिहार, एसडीएम एवं विभागों के जिलाधिकारी उपस्थित रहे।