श्रावण मास के मद्देनजर पांच पैसेंजर ट्रेनों में लगेंगे अतिरिक्त कोच

Share

04HREG133 श्रावण मास के मद्देनजर पांच पैसेंजर ट्रेनों में लगेंगे अतिरिक्त कोच

– गंगा स्नान के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं और कांवड़ियों की सुविधा के लिए भेजा प्रस्ताव

– सीनियर डीसीएम ने बताया कि ऋषिकेश-हरिद्वार के बीच चलने वाली सभी ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने की हैं योजना

मुरादाबाद, 04 जुलाई (हि.स.)। उत्तर रेलवे मुरादाबाद रेल मंडल में वरिष्ठ मंडिल वाणिज्य प्रबंधक सुधीर सिंह ने बताया कि श्रावण मास में गंगा स्नान के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं और कांवड़ियों की सुविधा के लिए रेलवे पैसेंजर ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने जा रहा है। मंडल रेल प्रशासन ने पांच पैसेंजर ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने का प्रस्ताव उत्तर रेलवे मुख्यालय भेजा है। भीड़ बढ़ने पर स्पेशल ट्रेन भी चलाई जा सकती है।

सीनियर डीसीएम सुधीर सिंह ने बताया कि मुरादाबाद रेल मंडल के हरिद्वार रेलवे स्टेशन, ऋषिकेश, गढ़मुक्तेश्वर व राजघाट में गंगा स्नान करने व कांवड़ लेने जाने वाले बड़ी संख्या में आते और जाते हैं। इनमें से अधिकतर लोग पैसेंजर ट्रेन से सफर करते हैं। रेलवे प्रशासन श्रावण में गंगा स्नान वालों के लिए 5 पैसेंजर ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने जा रहा हैं, इसका प्रस्ताव उत्तर रेलवे मुख्यालय को प्रेषित कर दिया गया हैं।

सीनियर डीसीएम ने आगे बताया कि रेलवे प्रशासन ने ऋषिकेश-हरिद्वार के बीच चलने वाली सभी ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने की योजना बनाई है। इससे यात्री ऋषिकेश-हरिद्वार के बीच आरामदेह यात्रा कर सकेंगे। हरिद्वार-चंदौसी पैसेंजर, देहरादून-सहारनपुर, नजीबाबाद-मुरादाबाद-गजरौला पैसेंजर, बरेली-अलीगढ़ पैसेंजर दो-दो में अतिरिक्त कोच लाने का प्रस्ताव उत्तर रेलवे मुख्यालय भेजा गया है। इस प्रस्ताव पर मुहर लगने के बाद इसी सप्ताह के अंत तक ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगने प्रारंभ हो जाएंगे।