मेक्सिको में प्रतिष्ठित पत्रकार नेल्सन माटस की गोली मारकर हत्या

Share

16HINT2 मेक्सिको में प्रतिष्ठित पत्रकार नेल्सन माटस की गोली मारकर हत्या

मेक्सिको सिटी, 16 जुलाई (हि.स.)। प्रतिष्ठित मैक्सिकन पत्रकार नेल्सन माटस की शनिवार दोपहर तीन बजे दक्षिण-पश्चिमी राज्य ग्युरेरो के तटीय रिसॉर्ट शहर अकापुल्को के उत्तर में एमिलियानो जपाटा में गोली मारकर हत्या कर दी गई। अटॉर्नी जनरल कार्यालय के प्रवक्ता ने माटस की हत्या की पुष्टि की है।

अटॉर्नी जनरल कार्यालय के प्रवक्ता के अनुसार समाचार वेबसाइट लो रियल डी ग्युरेरो के निदेशक माटस को एक स्टोर की पार्किंग में गोली मारी गई। गोली उनके सिर पर लगी। उन्होंने मौके पर दम तोड़ दिया। वह अपनी कार के पास जा रहे थे। मेक्सिको के पत्रकारों ने हत्याकांड की कड़ी निंदी की है।

इससे पहले नेल्सन पर 29 अगस्त, 2017 को भी हमला किया गया था। इस हमले में वह बाल-बाल बच गए थे। मगर इसी साल मार्च में उनकी मां रीना बलबुएना की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस समय मेक्सिको के अकापुल्को में पत्रकारों पर हमले बढ़ रहे हैं।

पिछले सोमवार को हथियारबंद लोगों ने फेसबुक पर समाचार पेजों के संचालक एलन कास्त्रो अबार्का को गोली मार दी। एक गोली उनकी बांह और दूसरी सिर पर लगी है। एलन की हालत अभी भी गंभीर है। एलन के पिता सेल्सो कास्त्रो भी पत्रकार हैं। दो साल में चार पत्रकारों की गोली मारकर हत्या की जा चुकी है। इनमें एक फोटो जर्नलिस्ट और एक रेडियो उद्घोषक शामिल है।