21HCRI12 किसान की पीट-पीटकर हत्या में दो अभियुक्त गिरफ्तार
बांदा, 21 जुलाई (हि.स.)। खेत में बकरी और भैंस घुस जाने का विरोध करने पर एक किसान की लाठी डंडों से पीट-पीट कर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने चौबीस घंटे के भीतर हत्या का खुलासा करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना में शामिल एक बाल अपचारी को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है।
अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र ने शुक्रवार को यह बताया कि 19 जुलाई को थाना बिसंडा क्षेत्र के चौसड़ में एक बाल अपचारी सहित तीन लेगों ने लाठी-डंडों से पीटकर एक किसान की हत्या कर दी थी। इस संबंध में पीड़ित परिवार की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया था। पुलिस ने इस मामले में मुख्य अभियुक्त गुड्डू खां को गुरुवार की आधी रात को रामऔतार भागीरथी महाविद्यालय की ओर जाने वाली रोड से गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में अभियुक्त गुड्डू ने बताया कि बुधवार को उसके भतीजे सनी की भैंस और बकरी किसान बृजमोहन के खेत में घुस गई थी। इसको लेकर बृजमोहन (38) ने उसके भतीजे को मारा-पीटा था। इसी कारण उसने अपने दो अन्य दोस्तों के साथ मिलकर 19 जुलाई की रात्रि में खेत में सोते समय लाठी-डंडों से पीट-पीटकर बृजमोहन की हत्या कर दी और वहां से फरार हो गये।
मुख्य अभियुक्त से पूछताछ के बाद शुक्रवार को पुलिस ने अभियुक्त अनिल कोरी को अतर्रा-ओरन मार्ग पर बुंदेलखण्ड एक्सप्रेस-वे पुलिया के नीचे से गिरफ्तार कर लिया है। घटना में शामिल एक अन्य बाल अपचारी का पुलिस अभिरक्षा में लेकर नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है। दोनों अभियुक्तों के पास से घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल तीन बांस की लाठी को बरामद कर लिया गया है।