15HREG458 जनता का समर्थन एवं आशीर्वाद भाजपा के साथ : गणेश केसरवानी
– देश में 20 करोड़ देशवासियों का आशीर्वाद प्रधानमंत्री को मिला
-भाजपा चलाएगी तीन दिवसीय महाजनसंपर्क अभियान
प्रयागराज, 15 जुलाई (हि.स.)। भाजपा महानगर अध्यक्ष एवं महापौर गणेश केसरवानी ने कार्यकर्ताओं से कहा कि जनसंपर्क के माध्यम से पूरे देश में 20 करोड़ देशवासियों का आशीर्वाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को प्राप्त हो चुका है। इससे सिद्ध होता है कि जनता का जन समर्थन और आशीर्वाद भाजपा के साथ है।
भारतीय जनता पार्टी महानगर की बैठक सिविल लाइन कार्यालय में शनिवार को हुई। जिसमें महापौर ने बताया कि आगामी तीन दिवसीय महासंपर्क अभियान में हम सभी को अपनी पूरी ताकत झोंकना है। उन्होंने कहा कि महानगर के सभी कार्यकर्ता अपने लक्ष्य की पूर्ति के लिए जनता के बीच सघन जनसंपर्क करते हुए मोदी सरकार के कार्यों को जन-जन तक पहुंचाएं और 90 90 90 2024 मिस्ड कॉल कर उनका आशीर्वाद मांगने का काम करें। इस अभियान में प्रयागराज की बहुत बड़ी भूमिका होनी चाहिए।
उन्होंने आगे कहा हमारी लड़ाई सिर्फ सत्ता प्राप्त करना नहीं है, हमारी लड़ाई मां भारती का यश पूरी दुनिया में पहुंचे इसके लिए है। उन्होंने कहा कि अब कार्यकर्ताओं की कोई पैरवी कोई नेता नहीं बल्कि उसका कार्य ही उसका असली पैरोकार होगा। इसलिए अपने इस अभियान की पुष्टि सरल एप्स के माध्यम से संगठन तक पहुंचाने का कार्य करें।
मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने बताया भाजपा द्वारा 17, 18 व 19 जुलाई को वृहद स्तर पर महा जनसंपर्क अभियान चलाया जाएगा। इसके अंतर्गत शैक्षणिक संस्थान, छात्र संगठन, अधिवक्ता संघ, चिकित्सक, इंजीनियर, प्रसिद्ध व्यापारियों के बीच जाकर उनका जनसमर्थन हासिल करने का कार्य किया जाएगा। बैठक का संचालन महामंत्री कुंज बिहारी मिश्रा एवं धन्यवाद वरुण केसरवानी ने किया।
बैठक में रणजीत सिंह, शशि वार्ष्णेय, गिरि बाबा, देवेश सिंह, रमेश पासी, विवेक अग्रवाल, प्रमोद मोदी, गिरजेश मिश्रा, राघवेंद्र सिंह, बृजेश मिश्रा, सचिन जायसवाल, सुभाष वैश्य, राजन शुक्ला, मनोज कुमार कुशवाहा एवं महानगर सहित सभी मोर्चा प्रकोष्ठ प्रकल्प विभाग के अधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।