18HREG33 भटवाड़ी के जखोल गांव में बादल फटा, लोग घर और पशु छोड़कर भागे
उत्तरकाशी, 18 जुलाई (हि.स.)। उत्तराखंड के उत्तरकाशी में विकास खंड भटवाड़ी के जखोल गांव में मंगलवार तड़के बादल फट गया। बादल फटने के बाद आए पानी के सैलाब की तेज आवाज से सो रहे ग्रामीण बदहवास हालत में पशुओं की परवाह किए बिना घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंच गए।
ग्राम प्रधान नीलम रमोला ने बताया कि घरों और गोशालाओं में मलबा पहुंच गया है। ग्रामीण सुरक्षित हैं। मगर सभी भयभीत हैं। फिलहाल जन और पशु हानि नहीं हुई है। पानी के सैलाब से सैंज मनेरी तक राष्ट्रीय राजमार्ग अवरुद्ध हो गया है।