प्रधानमंत्री प्रंचड के स्पष्टीकरण के बाद नेपाल की संसद में गतिरोध थमा

Share

10HINT7 प्रधानमंत्री प्रंचड के स्पष्टीकरण के बाद नेपाल की संसद में गतिरोध थमा

काठमांडू, 10 जुलाई (हि.स.)। नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्पकमल दाहाल ‘प्रचंड’ के स्पष्टीकरण के बाद संसद के दोनों सदनों में सोमवार से गतिरोध थम गया। प्रचंड ने स्वीकार किया कि उनकी अभिव्यक्ति की भाषा प्रधानमंत्री की मर्यादा के अनुकूल नहीं थी। उन्होंने कहा कि वह भविष्य में इसे लेकर सतर्क रहेंगे। प्रचंड ने दावा किया कि प्रधानमंत्री बनने के बाद उन्होंने सुशासन के लिए बेहतर काम कर देश की जनता में उम्मीद जगायी है।

प्रचंड ने पिछले हफ्ते भारतीय कारोबारी सरदार प्रीतम सिंह पर लिखी एक किताब के विमोचन समारोह में कहा था कि प्रीतम सिंह ने उन्हें प्रधानमंत्री बनने में काफी मदद की थी। इसके लिए वह कई बार भारत भी आते-जाते रहते थे।

प्रचंड के इस बयान को मुख्य विपक्षी सीपीएन (यूएमएल) ने देश की संप्रभुता के खिलाफ करार देते हुए उनसे प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा मांगा था। विपक्षी सदस्यों के विरोध की वजह से विगत 05 जुलाई से ही संसद की कार्यवाही ठप थी।

संसद में जारी इस गतिरोध को खत्म करने के लिए शनिवार को प्रधानमंत्री प्रचंड ने सीपीएन (यूएमएल) के अध्यक्ष केपी शर्मा ओली से मुलाकात की थी। इस मुलाकात के दौरान सत्तारूढ़ नेपाली कांग्रेस के अध्यक्ष शेर बहादुर देउबा भी मौजूद रहे। इस दौरान संसद में गतिरोध खत्म करने पर सहमति बनी थी।