मप्र विधानसभा का मानसून सत्र मंगलवार से, हंगामेदार होने के आसार

Share

10HREG406 मप्र विधानसभा का मानसून सत्र मंगलवार से, हंगामेदार होने के आसार

भोपाल, 10 जुलाई (हि.स.)। मध्य प्रदेश की पन्द्रहवीं विधानसभा का मानसून सत्र मंगलवार, 11 जुलाई से शुरू हो रहा है। यह पांच दिवसीय सत्र शनिवार, 15 जुलाई तक चलेगा। इस दौरान सदन की पांच बैठकें होंगी। 15वीं विधानसभा का यह अंतिम सत्र होगा। इस सत्र में अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा। प्रदेश में हाल ही हुए मुद्दों को लेकर कांग्रेस ने सरकार को घेरने की रणनीति तैयार की है। इस लिहाज से इस सत्र के हंगामेदार होने के आसार हैं।

विधानसभा के प्रमुख सचिव अवधेश प्रताप सिंह ने सोमवार को बताया कि मानसून सत्र की अधिसूचना जारी होने से अब तक विधानसभा सचिवालय में तारांकित प्रश्न 841 एवं तारांकित प्रश्न 801कुल 1642 प्रश्नों की सूचनाएं प्राप्त हुई हैं, जबकि ध्यानाकर्षण की 185, स्थगन प्रस्ताव की 22, अशासकीय संकल्प की 17, शून्यकाल की 23 तथा नियम- 139 की भी 01 सूचना प्राप्त हुई। इसके अलावा तीन विधेयक भी विधानसभा सचिवालय में प्राप्त हुए हैं, जिन पर सत्र के दौरान चर्चा होगी। उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश की पन्द्रहवीं विधानसभा का यह पंचदश सत्र होगा।

हाल के दिनों में सीधी में पेशाब कांड के बाद इंदौर, ग्वालियर और सागर में भी आदिवासी और दलित के साथ मारपीट की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। वहीं, विदिशा में भाजपा नेताओं से तंग आकर बाप-बेटी की सुसाइड मामले को लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर है। इसके अलावा महाकाल लोक में मूर्तियों के टूटने और सतपुडा भवन में लगी आग के मामले पर मानसून सत्र के दौरान विपक्ष के विधायक सरकार को घरेने की कोशिश करेंगे। इस सिलसिले में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के आवास पर सोमवार देर शाम 7.00 बजे कांग्रेस विधायकों की बैठक होगी, जिसमें ऐसे तमाम मुद्दों पर सरकार को सदन में घेरने की रणनीति पर चर्चा होगी।

वहीं, शाम 7:30 बजे विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने भी सर्वदलीय बैठक बुलाई है। विधानसभा के सम्मेलन कक्ष में संसदीय कार्यमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा, नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविन्द सिंह के साथ पक्ष विपक्ष के विधायकों से विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम मानसून सत्र के संचालन को लेकर चर्चा करेंगे। मानसून सत्र के दूसरे दिन अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा।