08HCRI21 लखनऊ : बदमाशों ने बिजली घर के कैश काउंटर से की लाखों की लूट
लखनऊ, 08 जुलाई (हि.स.)। राजधानी लखनऊ में शनिवार को सरेराह मोटर साइकिल सवार बदमाशों ने बिजली घर के कैश काउंटर में लूट की वारदात को अंजाम दे डाला। घटना की जानकारी पर जेसीपी अपराध आकाश कुलहरि ने घटनास्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना किया।
पुलिस के मुताबिक, इंदिरा नगर थाना क्षेत्र स्थित सेक्टर 25 चौराहे के बिजली घर का कैश काउंटर है। रोजाना की तरह शनिवार को लोग बिजली का बिल जमा कर रहे थे। इसी दौरान मोटर साइकिल पर सवार बदमाश बिजली घर में धावा बोल दिया। बदमाश हेलमेट पहने थे। कैश काउंटर से करीब आठ लाख रुपये लुटेरे लूटकर फरार हो गए है। सूचना पाकर जेसीपी, पुलिस के अन्य अधिकारी फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। पुलिस का कहना है कि लूट कितने की हुई है इसको लेकर जांच चल रही है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों को चिन्हित किया जा रहा है।