शिवपुर: मजदूरों से भरा लोडिंग वाहन पलटकर खंबे से भिड़ा, 14 मजदूर गंभीर घायल

Share

11HREG10 शिवपुर: मजदूरों से भरा लोडिंग वाहन पलटकर खंबे से भिड़ा, 14 मजदूर गंभीर घायल

शिवपुरी, 11 जुलाई (हि.स.)। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में सोमवार रात मजदूरों से भरा एक लोडिंग वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। पलटने के बाद लोडिंग वाहन एक खंबे से जा टकराया। घटना में वाहन सवार करीब 14 मजदूरों को गंभीर चोट आई है। सभी घायलों को ईलाज के लिए इंदौर रैफर किया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

जानकारी अनुसार निवाड़ी जिले के रहने वाले मजदूर सोमवार रात लोडिंग वाहन में सवार होकर मजदूरी के लिए शिवपुरी आ रहे थे। इस दौरान जिले की थनरा चौकी क्षेत्र के एनएच 27 फोरलेन हाइवे पर ड्रायवर को झपकी आने के कारण पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया और एक खंभे में जा भिड़ा। घटना की सूचना मिलते ही तत्काल थनरा चौकी पुलिस मौके पर पहुंची।

इस संबंध में थनरा चौकी प्रभारी सतीश जयंत ने बताया कि घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए पहले घायलों को झांसी के अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां बयानों के बाद हादसे का कारण और घटना में घायलों के नाम सामने आएंगे। अभी घायलों के नाम एवं पते नहीं मिल पाए हैं।