‘लापतागंज’ फेम एक्टर अरविंद कुमार का निधन

Share

14HENT10 ‘लापतागंज’ फेम एक्टर अरविंद कुमार का निधन

मुंबई, 14 जुलाई, (हि.स.) । टीवी सीरियल ‘लापतागंज’ में चौरसिया की भूमिका निभाने वाले अभिनेता अरविंद कुमार का निधन हो गया। अरविंद की मौत 12 जुलाई को दिल का दौरा पड़ने से हुई थी। सीरियल में सहायक भूमिका निभाकर वह लोकप्रिय हो गए।

सिंटा अध्यक्ष मनोज जोशी ने अरविंद कुमार की मौत की खबर की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि 12 जुलाई को दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हो गई। अरविंद फिलहाल काम की तलाश में थे। जोशी ने बताया कि कोरोना काल के बाद काम न मिलने के कारण वह आर्थिक संकट में थे। अरविंद की मौत से उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

सीरियल ‘लापतागंज’ के लेखक अश्विनी धीर ने कहा कि वह लगातार अरविंद को काम दे रहे थे। मैं यह सुनिश्चित करने की कोशिश कर रहा हूं कि इन कलाकारों को कुछ न कुछ काम मिलता रहे। मुझे नहीं पता कि यह आर्थिक रूप से कितना मजबूत थे, लेकिन उन्हें बहुत काम की जरूरत थी। मैंने जून में ही उनके साथ फिल्म की शूटिंग की थी। जब मैं लोनावला में था तो मुझे उनकी मौत की खबर मिली। स्टूडियो में काम करने के दौरान उन्हें दिल का दौरा पड़ा।

उन्होंने पांच साल तक सीरियल ‘लापतागंज’ में चौरसिया का किरदार निभाया। इसके अलावा उन्होंने ‘क्राइम पेट्रोल’ और ‘सावधान इंडिया’ जैसे कई सीरियल में काम किया है। इसके अलावा उन्होंने ‘चीनी कम’, ‘अंडरट्रायल’, ‘रामा क्या है ड्रामा’ और ‘मैडम चीफ मिनिस्टर’ जैसी फिल्मों में भी काम किया।