गंगोत्री से केदारनाथ जा रहे दिल्ली, पंजाब के चार कांवड़ यात्री रास्ता भटके, एसडीआरएफ ने खोजा, सभी सकुशल

Share

11HNAT10 गंगोत्री से केदारनाथ जा रहे दिल्ली, पंजाब के चार कांवड़ यात्री रास्ता भटके, एसडीआरएफ ने खोजा, सभी सकुशल

देहरादून/रुद्रप्रयाग, 11 जुलाई (हि.स.)। गंगोत्री से केदारनाथ मार्ग पर भटके दिल्ली और पंजाब के चार कांवड़ यात्रियों को एसडीआरएफ ने सकशुल बचा लिया। चारों केदारनाथ जाते समय त्रिजुगीनारायण में रास्ता भटक गए थे। एसडीआरएफ ने इनको सुरक्षित सोनप्रयाग पहुंचा दिया है।

थाना सोनप्रयाग ने एसडीआरएफ को इनके त्रिजुगी नारायण मार्ग में रास्ता भटकने की सूचना दी थी। इन तीर्थयात्रियों दिल्ली के परमेद्र कुमार (45), रमन (27), कुलदीप ( 28) और पंजाब के राकेश ( 34) का कहना है कि गंगोत्री से गंगाजल भरकर पौराणिक मार्ग से केदारनाथ जा रहे थे। इसी दौरान दिशा भ्रम होने से रास्ता भटक गए थे।