जीवन में परमात्मा के साथ मां की भी पूजा आवश्यक : सृष्टि भूषण माता

Share

08HREG387 जीवन में परमात्मा के साथ मां की भी पूजा आवश्यक : सृष्टि भूषण माता

मुरादाबाद, 8 जुलाई (हि.स.)। मुरादाबाद की जैन धर्मशाला घास मंडी में गुरु मां सृष्टि भूषण एवं विश्व यश मती माता के सानिध्य में विधान संपन्न हुआ। विधान हर्षित जैन परिवार की तरफ से संपन्न कराया गया।

शनिवार को सृष्टि भूषण माता ने प्रवचन के दौरान सभी को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में मां को सर्वोपरि मानना चाहिए, क्योंकि तुम्हें अपने तन से तन देती है मां, अपने जीवन को दांव पर लगाकर तुम्हें जन्म देती है मां, भगवान के साथ मां की भी पूजा किया करो, क्योंकि भगवान को भी जन्म देती है मां।

माताजी ने कहा एक मां जन्म देने के साथ-साथ एक अच्छा जीवन भी प्रदान करती है इसलिए जीवन में कभी मां के सम्मान को कम नहीं होने देना चाहिए आजकल भागदौड़ भरी जिंदगी में मां-बाप को कहीं भूलते जा रहे हैं जो बिल्कुल भी ठीक नहीं हैं भगवान से पहले मां-बाप का ध्यान रखना आवश्यक हैं।

अंत में माता जी ने सभी को आशीर्वाद प्रदान किया। आज प्रवचन सभा में वर्षा योग कमेटी के अध्यक्ष सर्वोदय जैन एवं मंत्री अरविंद जैन, जैन समाज के अध्यक्ष अनिल जैन, महिला जैन समाज की अध्यक्ष नीलम जैन, ऊषा जैन, शिखा जैन, प्रमोद जैन, हर्षित जैन, अरिहंत जैन, संजीव जैन, मंगल जैन, राजीव जैन, पूजा व्यवस्था के संयोजक राहुल जैन आदि बड़ी संख्या में जैन समाज के लोग उपस्थित रहे।