विधानसभा में कांग्रेस ‘बाहुबल’ की जगह ‘बुद्धिबल’ का प्रयोग करें: गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा

Share

08HREG100 विधानसभा में कांग्रेस ‘बाहुबल’ की जगह ‘बुद्धिबल’ का प्रयोग करें: गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा

भोपाल, 8 जुलाई (हि.स.)। मध्य प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र 11 जुलाई से शुरू होने जा रहा है। पांच दिवसीय विधानसभा सत्र के दौरान कांग्रेस विभिन्न मुद्दों पर सरकार को घेरने की रणनीति बना रही है। कांग्रेस की तैयारी पर प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि विधानसभा में कांग्रेस ‘बाहुबल’ की जगह ‘बुद्धिबल’ का प्रयोग करे, तो सरकार हर विषय पर चर्चा के लिए तैयार है।

गृहमंत्री डॉ मिश्रा ने शनिवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि ‘हर बार कांग्रेस ने घेरने की तैयारी की है और कैसा घेरा है ये सबने देखा है। विधानसभा का फ्लोर सारगर्भित और सार्थक चर्चा के लिए होता है। वहां बाहुबल की नहीं बुद्धिबल की जरुरत होती है। वो जिस विषय पर चाहें चर्चा करें। सरकार हर विषय पर चर्चा के लिए तैयार है। लेकिन हो हल्ला न करें। हो हल्ला करके सदन का समय बर्बाद होता जनता की गाढ़ी कमाई से ये सदन चलता है। वो आएं और संवाद करें, संवाद के लिए ही विधानसभा का फ्लोर मिलता है।’

राहुल गांधी पर निशाना साधते हए गृहमंत्री ने कहा कि सत्यमेव जयते! गांधी परिवार जब-जब खुद को खतरे में पाता है, तब लोकतंत्र और संविधान को खतरे में बताता है। वहीं कांग्रेस की वचन पत्र समिति की बैठक पर निशाना साधते हुए उन्हाेंने कहा कि विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस को बार-बार वचन पत्र समिति की बैठक करने की जगह उनके 2018 के वचन पत्र के ही कवर पेज और तारीख बदल देना चाहिए।