अभद्रता को लेकर आंवला क्षेत्राधिकारी के खिलाफ हिन्दू संगठन धरने पर बैठा

Share

21HREG141 अभद्रता को लेकर आंवला क्षेत्राधिकारी के खिलाफ हिन्दू संगठन धरने पर बैठा

बरेली, 21 जुलाई (हि. स.)। विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने क्षेत्राधिकारी आंवला के खिलाफ धरने पर बैठ गए। उनकी मांग है कि जब तक क्षेत्राधिकारी आंवला को सर्किल से नहीं हटाया जाता तब तक उन लोगों का धरना जारी रहेगा। हिंदू संगठन धरने पर बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे हैं।

दोनों संगठनों के कार्यकर्ताओं का कहना है कि अलीगंज में ताजिया के जुलूस, नए रास्ते एवं जबरन नई परम्परा डालने को लेकर आंवला क्षेत्राधिकारी डाॅ. दीपशिखा को ज्ञापन देने बीते दिनों पहुंचे थे। इस दौरान क्षेत्राधिकारी ने कार्यकर्ताओं से कहा कि तुम लोगों की हरकतें आतंकियों जैसी हैं। कावड़िए ही माहौल बिगाड़ रहे हैं। कावड़ियां ढोंग कर उपद्रव व दंगा फैलाने का काम कर रहे हैं और गुस्से में ज्ञापन लेकर अभद्र भाषा का प्रयोग कर चले जाने को कहने लगीं।

इसके बाद कार्यकर्ता क्षेत्राधिकारी के व्यवहार को लेकर धरने पर बैठ गए। उनका कहना है कि हम कार्यकर्ताओं को महत्वपूर्ण पद पर आसीन होने के बाद भी इस तरीके के व्यवहार से अपमानित करने से भावनाओं को गहरी ठेस पहुंची है। यदि क्षेत्राधिकारी आंवला का स्थानांतरण एवं कार्रवाई नहीं हुई तो हम समस्त हिन्दू संगठन अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे रहेंगे।