नेपाल में माउंट एवरेस्ट के पास से उड़ा हेलीकॉप्टर लापता, पायलट और छह विदेशी नागरिक हैं सवार

Share

11HINT2 नेपाल में माउंट एवरेस्ट के पास से उड़ा हेलीकॉप्टर लापता, पायलट और छह विदेशी नागरिक हैं सवार

काठमांडू, 11 जुलाई (हि.स.)। माउंट एवरेस्ट के पास सुर्के से मंगलवार सुबह काठमांडू के लिए उड़ान भरने वाले हेलीकॉप्टर लापता हो गया है। त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के प्रवक्ता टेकनाथ सिटौला ने बताया कि यह मनांग एयर कंपनी का हेलीकॉप्टर है। इसमें एक पायलट और पांच विदेशी यात्री सवार हैं।

त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के प्रवक्ता सिटौला के अनुसार स्थानीय समयानुसार सुबह 10 बजे हेलीकॉप्टर का संपर्क टूट गया। उसकी तलाश की जा रही है। खराब मौसम की वजह से इसमें दिक्कत आ रही है। संपर्क रहित स्थान हिमालय क्षेत्र है।