राजगढ़ः अस्पताल परिसर में खड़ी जननी एक्सप्रेस वाहन धूं-धूं कर जली

Share

18HREG29 राजगढ़ः अस्पताल परिसर में खड़ी जननी एक्सप्रेस वाहन धूं-धूं कर जली

राजगढ़,18 जुलाई (हि.स.)। सिविल अस्पताल ब्यावरा परिसर में खड़े जननी एक्सप्रेस वाहन में अचानक आग लग गई। आग की बढ़ती लपटों को देखकर फायर ब्रिगेड वाहन को सूचित किया गया, लेकिन उसके पहुंचने से पहले वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। आग की लपटों से परिसर में लगे पीपल सहित दो पेड़ झुलस गए।

जानकारी के अनुसार बीती रात सिविल अस्पताल ब्यावरा परिसर में खड़ा जननी एक्सप्रेस वाहन क्रमांक सीजी 04 एनआर 9820 में अचानक आग लग गई। आग की बढ़ती लपटों को देखकर अस्पताल प्रभारी सहित अन्य कर्मचारियों ने पुलिस, फायर ब्रिगेड वाहन को सूचित किया, लेकिन दमकल वाहन से पहुंचने से पहले वाहन पूरी तरह जल गया। वाहन खिलचीपुर स्वास्थ्य केन्द्र का बताया जा रहा है साथ ही आग लगने का कारण इंजन का गर्म होना बताया गया है। फिलहाल मामले में जांच की जा रही है।