15HREG42 राजगढ़ः चर्चित टीवी शो वाह भाई वाह में नजर आएंगे ब्यावरा के कवि कन्हैयाराज
राजगढ़,15 जुलाई (हि.स.)। ब्यावरा के कवि कन्हैयाराज को उनकी अनवरत साहित्यिक उपलब्धियों की श्रंखला में उन्हें अभिनेता एवं ख्यातिनाम कवि शैलष लोढ़ा के वर्तमान में शेमारु चैनल पर प्रसारित बहुचर्चित टीवी शो वाह भाई वाह में प्रस्तुति देने के लिए मुंबई में आमंत्रित किया गया। मुम्बई से लौटे कवि कन्हैयाराज ने बताया कि उनके एपिसोड की शूटिंग बसरा स्टूडियो में सम्पन्न हुई, जिसका शीघ्र ही प्रसारण किया जाएगा।
कवि ने बताया कि ख्यातिनाम कवि शैलेष लोढ़ा ने उनकी रचना की भरपूर प्रशंसा करते हुए कहा कि कन्हैया तुम बहुत अच्छा लिख रहे हो, इसे अनवरत जारी रखो, पुनःजल्द ही मिलेंगे।
ब्यावरा नगर की शहीद काॅलोनी में जन्मे सुमधुर कंठ के धनी गीतकार कन्हैयाराज वर्तमान में शासकीय विधालय खजूरिया में पदस्थ है। वे अभी तक देश के अनेक प्रांतों में आयोजित अखिल भारतीय कवि सम्मेलनों में अपनी प्रस्तुति के दम पर ख्याति अर्जित कर चुके है,देशभर में उन्हें कई बार प्रतिष्ठित साहित्यिक सम्मानों से नवाजा गया है। बचपन से ही गद्य साहित्य में लेखन करने वाले कवि राज शिक्षा विभाग में हिंदी विषय के व्याख्याता के पद पर नियुक्ति पाते ही श्रांगरिक गीत, गजल, मुक्तकों का सृजन कर वह नगर में होने वाली काव्य गोष्ठियों में प्रस्तुति देकर प्रशंसा हासिल करने लगे।
कवि कन्हैयाराज ने अपनी इस अनुपम उपलब्धि का श्रेय अपने स्वर्गीय माता-पिता ,गुरुजन, ईष्टमित्रों व चाहनेवालों को दिया है। इनकी उपलब्धि पर नगर की राजनीतिक, सामाजिक संगठनों की हस्तियों व ईष्टमित्रों ने हार्दिक बधाईयां प्रेषित की है।