मंदसौर: सर्पदंश से युवक की मौत के मामले में निजी अस्पताल पर कार्रवाई की मांग, सौंपा ज्ञापन

Share

10HREG354 मंदसौर: सर्पदंश से युवक की मौत के मामले में निजी अस्पताल पर कार्रवाई की मांग, सौंपा ज्ञापन

मन्दसौर 10 जुलाई (हि.स.)। सोमवार को मल्हारगढ तहसील क्षेत्र के ग्रामीणों ने सिद्धि विनायक हॉस्पिटल के खिलाफ नारेबाजी की और कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपकर सर्पदंश से युवक की मौत के मामले में लापरवाही बरतने वाले हॉस्पिटल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

मल्हारगढ क्षेत्र के नारायणगढ थाना क्षेत्र के गांव रिछा में गत दिनों 19 वर्षीय रौनक की सर्पदंश में मृत्यु हो गई थी। मामले में मृतक के परिजनों का आरोप है कि निजी अस्पताल सिद्धी विनायक मल्टी हॉस्पिटल के प्रबंधन और डॉक्टरों की लापरवाही से युवक की मौत हुई थी। सोमवार को मौत के मामले में कांग्रेस नेता श्यामलाल जोकचन्द्र के साथ दमामी समाज जन मंदसौर कलेक्टर कार्यालय पहुँच कर नारेबाजी की और कलेक्टर ने नाम ज्ञापन सौपा जिसमें लापरवाही बरतने वाले सिद्धि विनायक हॉस्पिटल मंदसौर के डॉक्टरों के खिलाफ की कारवाई की मांग की। कार्रवाई नही होने पर 7 दिन बाद पुनः कलेक्टर कार्यालय के घेराव की चेतावनी दी। इसके बाद ग्रामीणों ने मंदसौर एसपी ऑफिस भी पहुँच जहां सीएसपी सतनामसिंह को ज्ञापन सौंप कार्रवाई की मांग की गई।