सीए हरिद्वार ब्रांच ने किया नए चार्टर्ड अकाउंटेंट का सम्मान

Share

07HREG65 सीए हरिद्वार ब्रांच ने किया नए चार्टर्ड अकाउंटेंट का सम्मान

हरिद्वार, 07 जुलाई (हि.स.)। आईसीएआई द्वारा गत दिवस घोषित किए गए चार्टर्ड अकाउंट के फाइनल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा में सफल रहे छात्रों का सीए हरिद्वार ब्रांच ने समारोह में स्वागत किया। इस दौरान उन्हें उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में सफल 11 छात्रों को सम्मानित किया गया।

इस दौरान शाखा अध्यक्ष सीए हरि कृष्ण रतूड़ी ने नव योग्य सीए को शुभकामनाएं देते हुए नए चार्टर्ड अकाउंटेंट से अपनी कार्यप्रणाली में समयबद्धता और कार्यकुशलता को अपनाने पर बल दिया। उपाध्यक्ष सीए गिरीश मोहन और अर्पित वर्मा ने चार्टर्ड अकाउंटेंट होने से जुड़ी प्रासंगिक जानकारी और जिम्मेदारियों को साझा किया व उनको प्रोत्साहित किया।

ब्रांच चेयरमैन ने सीए से जुड़ी उपलब्धियों और यह योग्यता प्राप्त करने के लिए की गई कड़ी मेहनत को मान्यता देते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं। उन्होंने इस प्रोफेशन के महत्व और मूल्य पर भी प्रकाश डाला।