09HREG343 युवक की टंकी पर काम करते समय गिरने से हुई मौत
झांसी, 09 जुलाई(हि. स.)। जिले के लहचूरा थाना क्षेत्र के चकारा में हर घर नल हर घर जल योजना के तहत एक कंपनी द्वारा पानी की टंकी का निर्माण कार्य दिन रात कराया जा रहा है। इस कार्य में लगे एक मजदूर की गिरने से मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार बिहार के रोहतास जिले के रहने वाले विजय सा मजदूरी का कार्य करता था। चकारा में टंकी पर कार्य करते समय नीचे गिर जाने से विजय सा की मृत्यु हो गई। इसकी सूचना मृतक के भाई को दी। वह भी उसी कंपनी में कार्य करता था। मौके पर आकर भाई ने देखा और अपने परिवार जनों एवं पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतक के भाई ने बताया है कि उसके भाई के तीन बच्चे हैं जो अभी छोटे हैं। वे किसी कार्य करने लायक नहीं है। उन्होंने कंपनी मालिक से मांग करते हुए कहा है कि वह बेहद गरीब हैं तथा उनकी परिवारजनों को भरण पोषण के के लिए मुआवजा दिलवाया जाए। इससे मृतक के छोटे-छोटे बच्चों का भरण पोषण हो सकेगा।