10HLEG26 अनंत कुमार मिश्र केस की सुनवाई 17 जुलाई को
सीबीआई कोर्ट के फैसला सुनाने पर लगी रोक बढ़ी, जवाब दाखिल करने का दिया समय
प्रयागराज, 10 जुलाई (हि.स.)। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अनंत कुमार मिश्र के खिलाफ गाजियाबाद सीबीआई की विशेष अदालत में चल रहे भ्रष्टाचार के दो मुकद्दमों की एक साथ सुनवाई करने की मांग में दाखिल याचिका पर सीबीआई अधिवक्ता को जवाब दाखिल करने का अतिरिक्त समय दिया है। कोर्ट ने विचारण की कार्यवाही जारी रखने को कहा है, किंतु फैसला सुनाने पर लगी रोक बढ़ा दी है। याचिका की अगली सुनवाई 17 जुलाई को होगी।
यह आदेश न्यायमूर्ति राजवीर सिंह ने अनंत कुमार मिश्र की याचिका पर दिया है। याचिका में सीबीआई की विशेष अदालत गाजियाबाद के 16 जनवरी 23 को पारित आदेश की वैधता को चुनौती दी गई है। जिसके तहत अदालत ने याची की एक क्राइम केस पर कायम दो आपराधिक केसो की एक साथ सुनवाई करने की मांग में दाखिल अर्जी निरस्त कर दी है।
याची का कहना है कि अधीनस्थ अदालत को दोनों केस का ट्रायल अलग करने का कोई आदेश नहीं है। इसलिए दोनों केसों का एक साथ ट्रायल किया जाय। कोर्ट ने सीबीआई से जवाब मांगा था किंतु समय दिये जाने के बावजूद जवाब न आने पर कोर्ट ने अंतरिम राहत दी थी। सीबीआई अधिवक्ता द्वारा तीसरी बार समय की मांग को स्वीकार करते हुए अंतरिम आदेश बढ़ाते हुए 17 जुलाई को सुनवाई करने का आदेश दिया है।