विकासनगर: संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस का फ्लैग मार्च, तनाव में भी पुलिस सक्रिय

Share

07HREG158 विकासनगर: संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस का फ्लैग मार्च, तनाव में भी पुलिस सक्रिय

देहरादून, 07 जुलाई (हि.स.)। विकासनगर के विभिन्न क्षेत्रों में पुलिस फ्लैग मार्च कर रही है जिनका नेतृत्व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर कर रहे हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का कहना है कि पुलिस बल संवेदनशील क्षेत्रों में गश्त कर रहा है तथा किसी भी कीमत पर आरोपितों को बख्शा नहीं जाएगा।

अपने कार्यालय में जानकारी देते हुए एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने कहा कि सांप्रदायिक क्षेत्रों को चिह्नित कर लिया गया है जो लोग साम्प्रदायिक भावनाओं को भड़का रहे हैं उनका बख्शा नहीं जाएगा। उनका कहना है कि अपराधी के हाथ कितने भी लंबे हो कितने कानून उनसे भी बड़ा होता है जो लोग इस तरह की हरकतें कर भावनाओं को भड़काने का काम कर रहे हैं उन पर त्वरित और प्रभावी कार्यवाही की जाएगी।