मध्य प्रदेश के श्योपुर कलां में होगी अति भारी, 23 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

Share

11HREG11 मध्य प्रदेश के श्योपुर कलां में होगी अति भारी, 23 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

भोपाल, 11 जुलाई (हि.स.)। प्रदेश में अगले दो दिन तेज बारिश देखने को मिल सकती है। मौसम विभाग ने मंगलवार को श्योपुरकलां में अति भारी बारिश, जबकि ग्वालियर-जबलपुर समेत प्रदेश के 23 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। इन जिलों में ढाई इंच से ज्यादा बारिश हो सकती है। इससे पहले, सोमवार को छिंदवाड़ा, जबलपुर, भोपाल, सागर समेत प्रदेश के कई जिलों में हल्की और तेज बारिश का दौर जारी रहा।

सोमवार को राजधानी भोपाल के कई हिस्सों में सुबह से ही रिमझिम बारिश का दौर जारी रहा जोकि मंगलवार को भी चल रहा है । इस बीच सागर में 11 मिमी, मंडला में 7 मिमी, धार में 6 मिमी, खंडवा-पचमढ़ी में तीन मिमी बारिश दर्ज की गई। वहीं, जबलपुर, गुना, ग्वालियर, इंदौर, उज्जैन में भी हल्की बारिश हुई। बीती रात भोपाल समेत प्रदेश के कई शहरों में तेज बारिश हुई।

मौसम विभाग ने मंगलवार को श्योपुरकलां में अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। यहां साढ़े चार इंच से आठ इंच तक बारिश हो सकती है। वहीं, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, बैतूल, हरदा, उज्जैन, शाजापुर, मंदसौर, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, अनूपपुर, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, सिवनी, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर में भारी बारिश की आशंका व्यक्त की है। इन जिलों में ढाई से साढ़े चार इंच तक पानी बरस सकता है। इसके साथ ही भोपाल, इंदौर समेत प्रदेश के अन्य जिलों में हल्की बारिश होने का अनुमान है।

वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक वेदप्रकाश सिंह ने बताया कि श्योपुरकलां, नीमच,बैतूल, हरदा, दक्षिण देवास, खण्डवा/ ओंकारेश्वर, बुरहानपुर, खरगोन, रायसेन, सिवनी, नर्मदापुरम/ पचमढ़ी एवं छिन्दवाड़ा/ पेंच के ऊपर बिजली सहित मध्यम गरजने के साथ मुरैना, शिवपुरी के ऊपर बिजली के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। सीहोर, शाजापुर, मंदसौर, धार, भोपाल, इंदौर, गुना, सागर, छतरपुर, दमोह, पन्ना/ टीकमगढ़, कटनी, उमरिया, मंडला, सतना/ चित्रकूट, रीवा, सीधी, सिंगरौली, जबलपुर, बालाघाट, नरसिंगपुर, उज्जैन, झाबुआ , अलीराजपुर, बडवानी, शाहडोल, अनुपपुर एवं डिंडोरी जिले में भी बारिश का दौर बना रहेगा।

इसके साथ ही वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक एच.एस. पांडे ने बताया कि नॉर्थ ईस्ट राजस्थान के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है, जो उत्तरी मध्यप्रदेश से होकर पूर्व की ओर बढ़ेगा। वहीं, ट्रफ लाइन भी सक्रिय रहेगी। इस कारण प्रदेश में बारिश होगी। बताया कि प्रदेश में दो दिन बारिश की गतिविधियां ज्यादा रहेंगी। भोपाल में मध्यम से तेज बारिश हो सकती है। मंगलवार को भोपाल, इंदौर और उज्जैन, ग्वालियर, सागर संभाग के जिलों में भारी बारिश का अनुमान है।