केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल का काफिला आराजी लाइन के ग्राम प्रधानों ने रोका

Share

04HREG340 केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल का काफिला आराजी लाइन के ग्राम प्रधानों ने रोका

-मंत्री को मांगों का ज्ञापन सौंपा, मिर्जामुराद पुलिस के उत्पीड़न की दी जानकारी

वाराणसी, 04 जून (हि.स.)। अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय वाणिज्य व उद्योग राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल रविवार दोपहर में कछवां बाजार ठठरा से जा रही थीं। इसी दौरान बाजार में उनके काफिले को आराजी लाइन ब्लाॅक के प्रधान संघ के प्रतिनिधि मंडल ने रोक लिया।

काफिला रोके जाने से कुछ देर के लिए असहज हुई केन्द्रीय मंत्री ने प्रधानों की समस्याओं को सुनीं। प्रधानों ने उन्हें अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपने के बाद समस्या बताई। ग्राम प्रधानों ने बताया कि नागेपुर के ग्राम प्रधान मुकेश पटेल के साथ मिर्जामुराद पुलिस ने बदसलूकी के साथ उत्पीड़न किया है। प्रधानों ने दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाही की मांग की और केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल को सम्मानित भी किया।

अनुप्रिया पटेल ने ठोस कार्रवाई का आश्वासन देने के बाद पीड़ित ग्राम प्रधान को अपने साथ पूरा मामला जानने के लिए बैठाया। ग्राम प्रधानों के प्रतिनिधि मंडल में जय दुबे, गुड्डू सिंह, श्यामलाल चौहान, संजीव कश्यप, संतोष यादव, चंद्रजीत यादव, राजेंद्र प्रसाद पटेल, श्री प्रकाश सिंह, राम बाबू पटेल, मनोज कुमार वर्मा, अमित पटेल, राजकुमार गुप्ता आदि शामिल रहे।