17HCRI34 चोरी का सामान बेचने वाले गैंग के छह सदस्य गिरफ्तार
मीरजापुर, 17 जून (हि.स.)। लालगंज की थाना पुलिस ने शनिवार को मोटर साइकिल समेत अन्य सामानों की चोरी व बिक्री करने वाले गैंग का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गैंग के छह सदस्यों को पतारकलां चौराहा के पास से गिरफ्तार चोरी का माल बरामद किया है।
थाना प्रभारी लालगंज ज्ञानूप्रिया ने बताया कि 15 जून को जयकरकलां निवासी सविता देवी ने अज्ञात के खिलाफ पंप, बैटरी, साइकिल आदि चोरी करने के संबंध में तहरीर दी थी। डांगर केरी निवासी शिवम पटेल ने भी 16 जून को मोनो ब्लाॅक, मोटर चोरी करने की शिकायत दर्ज करायी थी।
अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन ओपी सिंह व क्षेत्राधिकारी लालगंज मंजीरी राव के नेतृत्व में चोरी की घटना के शीघ्र अनावरण के लिए टीम लगी थी।
विवेचना करते हुए पुलिस ने क्षेत्र से सामानों की चोरी कर बिक्री करने वाले गैंग के बाली कुमार उर्फ रोहित पटेल, राहुल बिंद, सोनू कुमार, राम सुन्दर उर्फ बिन्दु, महेश बिंद व सूर्यकांत बिंद को गिरफ्तार किया। आरोपितों के पास से 315 बोरे का तमंचा व एक कारतूस और तीन चाकू तथा चोरी की पांच बाइक व अन्य सामान मिले हैं। आरोपितों ने पूछताछ में बताया कि वे सब मिल कर बाइक, साइकिल, पंप आदि सामानों की चोरी करते हैं और ग्राहक तलाश कर उसे बेचते हैं। उनसे मिलने वाले पैसों से वो अपनी जरूरतें पूरी करते हैं। पुलिस ने अभियुक्तों के खिलाफ कार्रवाई की।