वैष्णों देवी का दर्शन कर बुधवार को काशी पहुंचेंगे शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद

Share

06HREG419 वैष्णों देवी का दर्शन कर बुधवार को काशी पहुंचेंगे शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद

वाराणसी, 06 जून (हि.स.)। ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती तीन दिवसीय प्रवास पर बुधवार शाम काशी आएंगे। जम्मू में तीन दिवसीय संत समागम में प्रवास के बीच माता वैष्णो देवी का दर्शन कर शंकराचार्य विमान से काशी के लिए रवाना होंगे। शंकराचार्य के काशी प्रवास को लेकर श्रीविद्यामठ में तैयारी चल रही है।

मठ से जुड़े संजय पांडेय ने मंगलवार शाम को बताया कि शंकराचार्य विमान से बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहां से सड़क मार्ग से शाम को 05 बजे सोनारपुरा चौराहे पर आएगे। यहां से संत और बटुक पुष्पवर्षा के बीच उनका स्वागत करेंगे। यहां से शंकराचार्य श्रीविद्यामठ आकर चिन्तामणि गणेश मंदिर में गणेश जी महाराज का दर्शन पूजन करेंगे।