07HREG451 सिवनीः पर्यटकों ने टी20 बाघिन (लंगडी) को स्वस्थ्य अवस्था में चहलकदमी करते देखा
सिवनी, 7 जून(हि.स.)। जिले के पेंच टाइगर रिजर्व में मई माह को सफारी के दौरान पर्यटकों ने टी20 बाघिन (लंगडी) बड डोबरी के पास चोटिल अवस्था में देखा था, जिसका इलाज 30 मई को रिजर्व के वन्यप्राणी चिकित्सक द्वारा किया था। बुधवार को बाघिन कर्माझिरी वन क्षेत्र स्थित जलस्रोतों के पास अपनी प्यास बुझाते हुये और पानी में चहलकदमी करते हुए दिखाई दी, जिसे पर्यटकों ने कैमरों ने कैद किया है।
उल्लेखनीय है कि यह बाघिन कि अनुमानित आयु 16 वर्ष है और अपनी आयु के अनुरूप यह स्वस्थ है ट्रीटमेंट के बाद बाघिन की निगरानी पेंच प्रबंधन द्वारा की जा रही है जिस पर स्वस्थ्य अवस्था में बुधवार को कर्माझिरी वन क्षेत्र में यह बाघिन जलस्त्रोतो से प्यास बुझााते हुए तथा चहलकदमी करते हुए दिखाई दी है।