09HREG372 हर वर्ग को लाभ पहुंचा रही हैं हमारी सरकारों की योजनाएं: जामवाल
सतना/भोपाल, 9 जून (हि.स.)। हमारी केन्द्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं ने समाज के हर तबके को लाभ पहुंचाया है। एक तरफ जनहित की योजनाओं से जहां समाज में सकारात्मक परिवर्तन आया है, वही विकास के अनेक आयामों ने नये मापदण्ड स्थापित किये हैं। आपस मे समन्वय बनाकर कार्य करते हुए पार्टी की रीति-नीति और सिद्धान्तों को आगे बढ़ाना हमारा कर्तव्य है। विधानसभाओ की संचालन समितियां उस क्षेत्र की कोर कमेटी भी हैं। इसके द्वारा समस्त कार्यकर्ताओं के बीच समन्वय स्थापित करते हुए सर्वस्पर्शी संगठन के कार्य को आगे बढ़ाना है। चुनावो को दृष्टिगत रखते हुए पार्टी के कार्यकर्ता अपनी तैयारियो को तेज करें।
यह बात भाजपा के क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल ने शुक्रवार को सतना जिला कार्यालय में जिले के रैगांव, चित्रकूट, अमरपाटन एवं रामपुर बाघेलान विधानसभा की संचालन समितियां की बैठक को सम्बोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि संचालन समिति अथवा कोर कमेटी का एक मात्र लक्ष्य चुनाव जीतना है। इसके लिए चुनाव पूर्व तैयारियों को दुरुस्त करें। विभिन्न प्रकार की उप समितियों का गठन शीघ्रता के साथ करें तथा समूचे विधानसभा क्षेत्र में जाति, समाज भौगोलिक दृष्टि आदि का ठीक प्रकार से अध्ययन करते हुए कार्यकर्ताओं को संचालन समितियों में शामिल करते हुए कार्य करें।
महा जनसम्पर्क अभियान को बनाएं वोट प्रतिशत बढ़ाने का माध्यम
अजय जामवाल ने कहा कि कार्यकर्ता वर्तमान समय में चल रहे महा जनसम्पर्क अभियान को पार्टी का वोट प्रतिशत बढ़ाने का माध्यम बनाएं। उन्होंने कहा कि घर-घर जनसम्पर्क अभियान को पूरी तन्मयता और सक्रियता के साथ पूरा करना है। इसके साथ ही लाभार्थी सम्मेलन में पूरी ताकत लगाते हुए अधिक से अधिक लोगां को सम्मेलन में बुलाना है। संचालन समिति के प्रत्येक सदस्य बूथ केन्द्रां की जिम्मेदारी लेते हुए वहां प्रवास करें।
इस अवसर पर प्रदेश शासन के मंत्री रामखेलावन पटेल, पार्टी के प्रदेश महामंत्री एवं रीवा संभाग के प्रभारी रणवीर सिंह रावत, जिला प्रभारी डा. अभय प्रताप सिंह यादव, जिलाध्यक्ष सतीष शर्मा, विधानसभा संयोजक धर्मेन्द्र सिंह बिसेन, इन्द्रशरण सिंह, पूर्व विधायक ऊषा चौधरी, जिला महामंत्री प्रतिमा बागरी, कामता पाण्डेय, अरुण द्विवेदी सहित अपेक्षित कार्यकर्ता उपस्थित थे।